मुजफ्फरनगर। केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक, मंडल प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ अमानत में खयानत और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। राज्य महिला आयोग के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की हैं।
भोपा थाने के गांव तिस्सा निवासी अंजुम जैदी ने यह मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि बैंक की ओर से 18 जनवरी 2023 को 14 संपत्ति विक्रय करने के लिए नोटिस प्रकाशित कराया था। संपत्ति खरीदने के लिए शर्त के अनुसार उन्होंने बैंक के खाते में चार लाख रुपये जमा कराए थे। मगर, बैंक ने खालापार निवासी वकील अहमद से भी पैसे ले लिए। बैंक ने उन्हें न तो संपत्ति दी और न ही रकम वापस लौटाई।
पीड़िता ने धमकी देने का भी आरोप लगाया। पुलिस की ओर से कार्रवाई न करने पर उसने राज्य महिला आयोग से शिकायत की। शहर कोतवाली पुलिस ने आयोग के आदेश पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह का कहना हैं कि मामले में जांच शुरू कर दी हैं।