क्रिकेटर सुरैश रैना के फूफा व बुआ की हत्या में शामिल रहा 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया। वह काफी समय से वांछित चल रहा था और मुजफ्फरनगर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। बताया गया कि मुजफ्फरनगर जनपद में शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला के जंगल में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने भी गोली चलाई। नीचे क्लिक कर देखें वीडियों।

इस दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश राशिद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके फरार हो गया। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि राशिद शातिर किस्म का अपराधी था।

क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा व बुआ की पठानकोट में हत्या की गई थी, जिसमें 50 हजार का इनामी बदमाश राशिद भी शामिल रहा था। राशिद ने मुजफ्फरनगर में भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था।

शातिर बदमाश राशिद उर्फ सिपाईया उर्फ चलता फिरता गांव चडावाव, राजस्थान का मूल निवासी था। वह वर्तमान में मुरादाबाद में रह रहा था। वहीं मुठभेड़ के बाद उसके पास एक बाइक, रिवॉल्वर, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।