मुजफ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ दरोगा द्वारा अभद्रता किये जाने के मामले को लेकर रविवार को सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर थाने का घेराव किया और धरना देकर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। दरोगा को चेतावनी दिये जाने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

आज हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार व महामंत्री अंकुर राणा के नेतृत्व में तितावी थाने में धरना दिया गया, जिसमेें हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से थाने में उपस्थित दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। संगठन के कार्यकर्ताओं का उग्र रूप देखकर धरने पर ही तितावी थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव पहुँचे, संगठन के नेताओं ने सारे मामले से उन्हें अवगत कराया और दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।

नरेन्द्र पंवार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि भविष्य में हमारे किसी भी कार्यकर्ता से बत्तमीजी बर्दाश्त नही होगी। थाना अध्यक्ष ने धरने पर ही खेद प्रकट किया और दरोगा को थाने में बुलाकर सख्त लहजे में चेतावनी दी और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से भविष्य में अभद्रता नहीं करने की हिदायत भी दी। उसके बाद जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार व जिला महामंत्री ने धरना समाप्ति की घोषणा की।

थाने पर प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष बंटी चौधरी, अमित बालियान, राजेश शर्मा, युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष वैभव यादव एडवोकेट, महामंत्री कार्तिक जौहरी, बेटी बचाओ आयाम जिलाध्यक्ष कमलदीप गंगवाल, नगराध्यक्ष अंजेश कुमार, कूकड़ा खण्ड अध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, रविन्द्र कश्यप, सागर बजरंगी, सुधीर चेयरमैन, सुमित प्रधान, रवि प्रधान, रितिक प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।