मुजफ्फरनगर।पानीपत खटीमा मार्ग पर धौलरा बस स्टैंड के पास अचानक आग लग जाने के कारण उसमें बैठे चार महात्मा समय रहते उतर जाने से बच गए। हालांकि कार धूं धूं कर पूरी तरह से जल गई।
सती अनसूइय्या धाम आश्रम शुक्रताल के महात्मा चरण दास, सूक्केदास, अश्विनी कुमार शामली जिले के बाबरी से आश्रम के लिए छात्रावास के लिए चंदा एकत्रित कर कार से वापिस शुक्रताल लौट रहे थे। गाड़ी रेणु ड्राइवर चला रहा था। धौलरा बस स्टैंड के पास चलती गाड़ी में अचानक आग लगने से धुंआ भरने लगा तो चालक रेनू ने तत्काल कार को एक साइड में रोककर सभी महात्माओं को तत्काल गाड़ी से उतार दिया। जब तक वह खुद भी उतर गया इसके बाद तो देखते ही देखते कार धूं धूं कर जलने लगी। सूचना पर तितावी थानाध्यक्ष राधेश्याम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया, जिसने आग को बुझाया। हालांकि कार पूरी तरह से चलकर केवल ढांचा ही बच गया। आग लगने का कारण कोई फाल्ट माना जा रहा है।