शाहपुर। थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से मांस के अलावा कटान करने के उपकरण बरामद किए है।

पुलिस को सूचना मिली कि तावली के जंगल में कुछ व्यक्ति गोकशी कर रहे है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग कर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम इम्तियाज और शोएब निवासीगण तावली बताया। पुलिस ने मौके से 65 किग्रा मांस, कटान के उपकरण के अलावा एक तमंचा, चाकू और कारतूस बरामद किए है। थाना प्रभारी ने बताया कि पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। जांच में मांस गाय का निकला। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया।