मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के पशुओं ने अंतिम दिन खूब कैटवॉक किया। गाय, भैंस, भेड़, सांड और बैलों की विभिन्न नस्लों के पशुओं को रैंप पर उतारा गया। कैटवॉक देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।

वहीं अंतिम दिन केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह और हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि रहे। विजेता पशुओं के नामों की देर शाम तक घोषणा किए जाने का सिलसिला जारी है।
केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरनगर के संदर्भ में कहा कि इस जिले का नाम बदला जाना चाहिए। अपनी जबान से वह यह नाम भी नहीं ले सकते।

पशु प्रदर्शनी और कृषि मेले के समापन समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब जरूरत जिले का नाम बदले जाने की है। वह इस जिले का नाम नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से किसानों को लाभ मिलेगा।