मुजफ्फरनगर। जनपद में दो कोरोना पॉजिटिव केस और मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 3 कोरोना संक्रमितो को डिस्चार्ज कर दिया गया है जिनका घर पर ही इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की माने तो घबराने की जरूरत नहीं है केवल गाइडलाइन का पालन करते रहे और जागरूकता के साथ मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। जनपद में लगातार कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है। हालांकि राहत की बात यह है कि जिला अस्पताल में अभी एक भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंङ फौजदार ने बताया कि कोरोना केस बढ़ने का सिलसिला जारी है, जिले में 2 कोविड पॉजिटिव केस मिले हैं। जनपद में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में शहरी क्षेत्र में 7 कोरोनावायरस के मरीज है तो देहात क्षेत्र में 8 कोरोनावायरस मरीज वर्तमान में सक्रिय हैं। शुक्रवार को 570 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं स्थिति अपने कंट्रोल में है। राहत की बात यह है कि अभी जिले में किसी भी मरीज को जिला अस्पताल या अन्य कोविड अस्पताल में भर्ती नहीं है। यदि हालात खराब होते भी हैं तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। साथ ही 500 बेड की भी व्यवस्था की जा चुकी है।