दंपती के साथ लूट और पुलिस के साथ मुठभेड़ करने वाले दूसरे बदमाश ने पुराने मामले में जमानत
तुड़वाकर मुजफ्फरनगर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस उसकी तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

खानपुर एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि पांच अप्रैल को गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान दो पुलिसकर्मियों के साथ ब्राह्मणवाला पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दो बाइक सवाराें को रुकने का इशारा किया। युवक बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार किया था।

उसका साथी तालिब निवासी ककराला थाना क्षेत्र भोपा जिला मुजफ्फरनगर फरार हो गया था। पूछताछ में नीरज ने बताया था कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लालचंदवाला गांव निवासी एक दंपती से लूटपाट की थी। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि तालिब ने एक पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर मुजफ्फरनगर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जल्द ही उसे वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।