मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना छपार क्षेत्र के गांव छपरा निवासी 4 माह की गर्भवती महिला काजल पत्नी रवि कुमार आज अपने पति के साथ पेट में दर्द होने पर जानसठ रोड स्थित वशिष्ठ हास्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आई थी, जहां पर डाक्टर ने उसका आपरेशन करके 4 माह का गर्भ गिरा दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।

परिजनों का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला का हॉस्पिटल में 4 महीने के गर्भ का ऑपरेशन किया है, गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं। सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने भी पूरे घटनाक्रम का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं और 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।