नई दिल्ली. आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना राजस्थान रॉयल से होगा. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे. चेन्नई ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी है. वहीं, राजस्थान चेपक में अपनी स्पिन से चेन्नई पर लगाम लगाने की कोशिश कर सकती है. तो आइये जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं:

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए खुशखबरी आई सामने आई है. श्रीलंका के युवा स्टार्स महेश तीक्षणा और मथीशा पथिराना एक बार टीम से जुड़ गए हैं. ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की तरफ से खेल रहे थे. इन दोनों के आने के बाद टीम की गेंदबाज़ी काफी ज्यादा मजबूत होगी.

मथीशा पथिराना को बेबी मलिंगा के रूप में जाना जाता है. वो अपनी यार्कर और लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षणा आने के बाद चेन्नई की स्पिन गेंदबाज़ी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. महेश तीक्षणा पॉवरप्ले और डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं.

आईपीएल की शुरुआत में ही चेन्नई की टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं. टीम के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स चोट की वजह से अभी टीम से बाहर चल रहे हैं. इसके अलावा दीपक चाहर भी मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से बाहर चल रहे हैं. इन खिलाड़ियों के ना होने से टीम के बैलेंस पर भी असर पड़ा है

राजस्थान के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XI: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे