नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल के मैदान पर 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया में से जो भी टीम ये खिताबी मुकाबला जीतेगी उसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की चमचमाती गदा उठाने का मौका मिलेगा.

पिछली बार साल 2021 में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था और उसके हाथ से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा जीतने का मौका भी फिसल गया था. टीम इंडिया बहुत भाग्यशाली रही है कि उसने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है और इस बार वह कोई गलती नहीं करना चाहेगी. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच हराकर ये बड़ी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी.

भारत साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से कोई भी आईसीसी का खिताब अपने नाम करने में नाकाम रहा है. ऐसे में अब उसका सबसे बड़ा टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी हर हाल में जीतना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए टीम जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई है. शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी. सेलेक्शन कमिटी टीम इंडिया के चयन के लिए अप्रैल में मीटिंग करेगी. सेलेक्शन कमिटी आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बेस्ट फैसला लेगी.

बता दें कि धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल नहीं खेलेंगे. ऐसे में केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का रास्ता खुला तय है. केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में दो मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर केएल राहुल की जगह अब शुभमन गिल ने ले ली है. ऐसे में अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए केएल राहुल चुने जाते हैं, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर उतारा जा सकता है, क्योंकि इंग्लैंड के हालात में केएल राहुल को बल्लेबाजी का बेहतरीन अनुभव है.

केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में केएस भरत के फिसड्डी साबित होने के बाद उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में विकेटकीपिंग कराने का रिस्क भारतीय टीम मैनेजमेंट नहीं लेगी. ऐसे में केएल राहुल विकेटकीपर और नंबर 5 पर बल्लेबाज का रोल निभा सकते हैं. केएस भरत को सिर्फ बैकअप विकेटकीपर के तौर पर भारत की 16 सदस्यीय टीम में रखा जा सकता है.

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, उमेश यादव.