गाजियाबाद. शिक्षा सबका मूल अधिकार है. समाज के चतुर्दिक विकास के लिए हर नागरिक को शिक्षित होना जरूरी है. लेकिन कुछ लोग अपनी विभिन्न परिस्थितियों के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इसके लिए गाजियाबाद में महिला एवं बाल कल्याण विभाग एक अनोखी मुहिम चला रहा है. जिसके तहत बाल आश्रय गृह में रहने वाली लड़कियों को शिक्षित किया जाएगा.

बाल आश्रय गृह में रहने वाली करीब 50 लड़कियां चिन्हित की गई है. अभी और लड़कियों की सूची महिला एवं बाल कल्याण विभाग तैयार कर रहा है. इनमें से पढ़ाई में इच्छुक लड़कियों को कक्षा 5 से लेकर 12वीं कक्षा तक दाखिला दिलवाया जाएगा. जिससे कि ये बेटियां आत्मनिर्भर बन सके.

12वीं तक की शिक्षा पूरी होने के बाद लड़कियों के रूचि के आधार पर उन्हें प्रोफेशनल कोर्स भी कराए जाएंगे. कोर्स पूरा करने के बाद आसपास के निजी कंपनियों में बेटियों को नौकरी दिलवाई जाएगी. ताकि वह भी अपना जीवन सामान्य महिला की तरह जी सके. शिक्षा के दौरान जो भी खर्चा आएंगे वह महिला एवं बाल कल्याण विभाग वहन करेगा. अगर पढ़ाई के दौरान कोई समस्या आएगी तो भी विभाग मदद करेगा.

जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि ये पहल बेटियों को सशक्त बनाने के लिए किया जा रहा है. पढ़ाई से ना केवल ज्ञान बढ़ता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है. सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण यह लड़कियां पढ़ाई से दूर हो गई है ऐसे में विभाग की कोशिश है कि इन लड़कियों की काउंसलिंग कर इनको वापस पढ़ाई की तरफ बढ़ाएं. कक्षा 12वीं करने के बाद लड़कियों को ऐसे प्रोफेशनल कोर्स करवाए जाएंगे जिससे कि वह अपना जीविका चला सके.