शामली। बढ़ती गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। सबसे ज्यादा मरीज उल्टी, दस्त, वायरल बुखार, नजला, जुकाम के हैं।
पिछले एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी तेवर दिखा रहे हैं। तपती धूप के चलते सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोग खूब बीमार भी हो रहे हैं। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों के कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी लाइनें लगी रही। उल्टी, दस्त, वायरल बुखार, नजला, जुकाम के साथ साथ बदन दर्द और आंखों में जलन की समस्याएं सामने आ रही है। शामली सीएचसी अधीक्षक डॉ. रामनिवास का कहना है कि गर्मी के प्रकोप के कारण ज्यादातर मरीज उल्टी दस्त और वायरल बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। ओपीडी में 40 प्रतिशत ऐसे मरीज है जो गर्मी के कारण बीमार हुए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। लू से बचे। बाहर निकलने से पहले सिर को कपड़े से ढक लें। बाहरी खानों और तले हुए खानों का परहेज करें। इसके अलावा साफ पानी का अधिक से अधिक सेवन करते रहे।