मुजफ्फरनगर। नामांकन के अंतिम दिन जिले की दस निकायों के लिए 187 ने नामांकन दाखिल किया। 1187 ने सभासद के पदों के लिए पर्चा दाखिल किया। शहर में अध्यक्ष के कुल 21 प्रत्याशी मैदान में हैं।

शहर में अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन जिन 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया उनमें गीता, छोटी, बबीता शर्मा, बिलकिश चौधरी, मीनाक्षी स्वरूप, रेशमा, रोशन जहां, लवली शर्मा, समा, सलोनी शर्मा, सीमा शामिल रही।

पुरकाजी में अध्यक्ष पद के लिए 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इनमें जहीर अहमद फारूकी, रहीस अहमद, तौसिफ अहमद, तारिक मुस्तफा, मेहंदी रजा, राशिद, जावेद, मुस्तकीम, लताफत खां, रोहित खुल्लर, वसारत खां, भारत भूषण खुल्लर, कमरूज्जमा, मनीर, मुनीर रजा शामिल है।

निकाय में नामांकन अध्यक्ष सभासद
मुजफ्फरनगर: 11- 449
पुरकाजी: 18- 112
चरथावल: 13- 72
खतौली: 10- 130
जानसठ: 16- 71
मीरापुर: 16- 89
भौकरहेडी: 21- 59
बुढाना: 9- 79
शाहपुर: 13- 74
सिसौली: 10- 52

कुल 137- 1187