मुजफ्फरनगर। भोपा मार्ग पर न्यू बिंदल पेपर मिल और तिरुपति बालाजी पेपर मिल के बेगास के ढेर में सोमवार की सुबह आग लग गई। आग बुझाने के लिए फैक्टरी के कर्मचारियों और अग्निशमन विभाग टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी। एक फैक्टरी में ढाई तो दूसरी में छह घंटे बाद आग को बुझाया जा सका। दोनों फैक्टरी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ हैं।
न्यू बिंदल पेपर मिल में पीछे की तरफ खाली बडे़ स्थान पर बेगास को ढेर लगाकर रखा गया हैं। सोमवार को लगभग साढ़े दस बजे अचानक आग लग गई। मजदूरों ने जानकारी फैक्टरी संचालकों को देकर आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग टीम भी पहुंच गई। लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक आग से निकली चिंगारी पास में ही तिरुपति बालाजी पेपर मिल की रद्दी में जा गिरी। इससे वहां भी आग लग गई। यह देखकर अग्निशमन टीम के हाथ पैर फूल गए।
दो फैक्टरी में आग की सूचना पाकर अन्य फैक्टरी संचालकों ने अपने पानी से लदे तीन टैंकरों को वहां भेजा। इसके बाद दो टीम बनाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया गयाा। अग्निशमन विभाग टीम ने मेरठ से दो और देवबंद से एक पानी के टैंकर को मदद के लिए बुला लिया।
जिला अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने बताया कि बिंदल पेपर मिल में ढाई घंटे और दूसरी फैक्टरी में घंटे में आग को बुझाया जा सका। दोनों फैक्टरी में लाखों का नुकसान हुआ हैं, मगर अभी किसी भी फैक्टरी के मालिकों या संचालकों ने कोई लिखित सूचना नहीं दी हैं।