नई दिल्ली. आईपीएल के 16वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीम भिड़ेंगी. आरसीबी की कमान फाफ डू प्लेसिस के हाथों में है, वहीं शिखर धवन पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं, जिसमें PBKS ने तीन जबकि आरसीबी ने दो मैच में जीत दर्ज की है.

वेन्यू – आईएस बिंद्रा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली
टॉस टाइम – शाम 7 बजे
मैच शुरू होने का समय – शाम 7.30 बजे
ब्रॉडकास्ट – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग – जियो सिनेमा वेबसाइट और एप

आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है, दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं, जिसमें PBKS ने 3 जबकि RCB ने दो मैच में जीत दर्ज की है. आइपीएल के इतिहास में दोनों टीमें 30 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 17 बार पंजाब किंग्स, 10 बार आरसीबी को जीत मिली है.

विकेटकीपर – जितेश शर्मा
बल्लेबाज – शिखर धवन, विराट कोहली, प्लेसिस
ऑलराउंडर – सैम करन, मैक्सवेल, वानेंदु हसरंगा, सिकंदर रजा
गेंदबाज – अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कागिसो रबाडा.

आईएस बिंद्रा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली का ग्राउंड तेज गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है. साथ ही ओस फैक्टर भी काम करता है, इसीलिए दोनों टीमें टॉस जीतकर टारगेट का पीछा करने की कोशिश करती हैं.

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट/लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज.