मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीएम ने प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन के कार्य को गंभीरता और पारदर्शिता के साथ पूरा करें। गैरहाजिर 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को भोपा रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम और मतदान कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। कुल 1814 कर्मचारियों में से 15 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।
डीएम ने कहा कि सामान्य नगरीय निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लग्न से संपन्न कराए। मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।