मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने को जिला न्यायाधीश चवन प्रकाश ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि 13 मई को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। जिसमें आम जन के मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा।

लोक अदालत के नोडल अधिकारी व अपर जिला जज, कोर्ट संख्या 07 के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह ने कहा कि लोक अदालत में लघु फौजदारी वाद, यातायात चालान, बैंक ऋण संबंधी मामले, सिविल एवं पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चैक बाउंस आदि मामले निस्तारित किए जाएंगे।