मुजफ्फरनगर। पुलिस ने 6 दिन पहले जट मुझेडा के जंगल से बरामद शव की पहचान कर हत्‍याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार बरामद शव राहुल नाम के व्‍यक्‍त‍ि का था, जिसके हत्‍यारोपी को दबोच लिया गया है। उसने पत्‍नी से अवैध संबंध का शक होने पर हत्‍या को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर उससे कुल्‍हाड़ी भी बरामद कर ली है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि 15 अप्रैल को ग्राम जट्ट मुझेडा में एक युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त राहुल कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर के रुप में हुई थी। उन्‍होंने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। बताया कि मामले की विवेचना के लिए सीओ नई मण्डी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। उन्‍होंने बताया कि 20 अप्रैल को थाना नई मण्डी पुलिस नेमामले का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। आला कत्ल कुल्हाड़ी सहित मृतक की चप्पल, शराब के पैकेट व खून लगे कपड़े बरामद किये।

एसपी सिटी ने बताया कि थाना नई मण्डी पुलिस ने बदमाश को जट्ट मुझेडा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया। जिसकी शिनाख्‍त अजय सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। बताया कि 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती समारोह के दौरान उन दोनों की मुलाकात हुई। शराब पिलाने के बहाने राहुल को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। ग्राम जट्ट मुझेडा जंगल में शराब पी गयी। इसके बाद राहुल की कुल्हाडी से अजय ने हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने कुल्हाड़ी को खेत में छुपा दिया। शव को भोपा रोड किनारे फेंक दिया।