मुजफ्फरनगर। एसबीआई के क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताकर साइबर अपराधी ने एक युवक के खाते से 95 हजार रुपये निकाल लिए। पीडि़त ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
मोहल्ला अबुपुरा निवासी सौरभ गर्ग ने साइबर सेल में तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल पर काॅल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई के क्रेडिट कार्ड विभाग अधिकारी बोल रहा हैं और उसके क्रेडिट कार्ड पर पेनल्टी लग रही हैं। सुझाव दिया गया कि क्रेडिट कार्ड को अपने मोबाइल के माध्यम से अपडेट करके पेनल्टी लगने से बचा सकते हैं। उसने विश्वास कर लिया।
कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। ओटीपी को कॉल करने वाले युवक को बता दिया। कुछ ही देर बाद उनके खाते से 95 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीडि़त की तहरीर जांच के बाद शहर कोतवाली भेजी गई। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।