खतौली। गांव पाल के दंपती सहित तीन की सड़क हादसे में हुई मौत से परिजनों में मातम छा गया। पूरा गांव शोक में डूबा रहा। तीन जनाजे एक साथ उठे तो देखने वालों की आंखें नम हो गईं। गमगीन माहौल में शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

शनिवार शाम गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार इस्तेकार उर्फ जुम्मा, मलिका व भाई नवाब की मौत हो गई थी। तीनों शव को पोस्टमार्टम के बाद रविवार को गांव लाए गए। महिलाओं व बच्चों को रो-रोककर बुरा हाल था। पीड़ित परिवार के घर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कब्रिस्तान में एक साथ तीनों शव को दफनाया गया तो ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।