मुजफ्फरनगर। पालिका चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा के मंचों से शहर के विकास पर उठ रहे सवालों पर निवर्तमान चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के परिवार ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उनके बेटे अभिषेक ने व्हाट्सएप पर बयान जारी कर कहा कि हमने खूब विकास कराए। सवाल उठाया कि बड़े नेताओं ने हमारा साथ नहीं दिया। हमने पालिका को घाटे से निकालकर लाभ में पहुंचाने का काम किया है।

शहर पालिका सीट पर भाजपा के चुनाव प्रचार में विकास पर सवाल उठ रहे हैं। यही नहीं भाजपा नेताओं ने पिछले 10 सालों से नगरपालिका में भ्रष्टाचार और नगर में कोई भी विकास कार्य न होने तक की बात कह दी है। बयानबाजी के बाद निवर्तमान चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के परिवार ने चुप्पी तोड़ दी है। उनके बेटे अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि पिछले तीन सालों से हम भाजपा में रहकर ही नगरपालिका चला रहे थे। आज भी उनकी माता भाजपा कार्यकर्ता के रूप में चुनाव प्रचार में लगी हैं।

विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम किया था। जिन आरोपों को हमारे ऊपर लगाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उन आरोपों को उच्च न्यायालय और मंडलायुक्त अपनी जांच में खारिज कर हमें क्लीन चिट दे चुके है।

अंजू अग्रवाल ने कहा कि अपने कार्यकाल में नगरपालिका में व्याप्त त्रुटियों को खत्म करने का काम ही किया है। हमारा प्रयास नगरपालिका और नगरवासियों के हित का ही रहा है। कर्ज में डूबी हुई नगरपालिका अब फायदे में है। अगर थोड़ा साथ हमें बड़े नेताओं का भी मिलता तो आज गांधी कॉलोनी वाटिका की तर्ज पर हर मोहल्लों में ऐसे अत्याधुनिक पार्क होते। शहर के बीचो-बीच टाउन हॉल में डिजिटल लाइब्रेरी के साथ मॉल होता और कार्यकाल के आखिर में बोर्ड द्वारा स्वीकृत हुए 135 प्रस्ताव के कार्य होते।