मुजफ्फरनगर। सूचीबद्घ माफिया संजीव जीवा गिरोह के चार सदस्यों को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम में गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक भाजपा नेता और निवर्तमान सभासद भी शामिल हैं। संजीव जीवा की पत्नी सहित कई आरोपियों की तलाश है। गिरफ्तार सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि संजय मार्ग पटेल नगर निवासी मनीष गुप्ता ने मंडी कोतवाली में 21 मई 2022 को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि सचिन अग्रवाल, अमित गोयल उर्फ अमित बोना, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, शुभम बंसल, शैंकी मित्तल, प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर, अनुराधा माहेश्वरी तथा संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
दबाव बनाते हुए जमीन, दुकान, वाहन, नगदी हड़पने के साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। इस मामले की जांच सहारनपुर क्राइम ब्रांच ने कर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि सूचीबद्घ सरगना संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा निवासी आदमपुर बाबरी शामली (मूल निवासी) तथा वर्तमान में सोनिया विहार थाना करावल नगर जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली ने अपने सहयोगी सचिन अग्रवाल (पटाखा), अमित गोयल उर्फ अमित बोना, अमित माहेश्वरी, शुभम बंसल, व शैंकी मित्तल, प्रवीण पीटर, अनुराधा माहेश्वरी, पायल माहेश्वरी पत्नी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के साथ मिलकर गिरोह बनाया है। गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया हैं। जिसके तहत चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। संजीव जीवा लखनऊ जेल में बंद है। फरार आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने बताया कि प्रवीण पीटर पर नौ, सचिन अग्रवाल पर चार, शुभम पर तीन और अमित पर दो मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी का कहना हैं कि गिरोहबंद अधिनियम के मुकदमे के सभी आरोपियों की संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटाना शुरू कर दिया हैं। उनकी संपत्ति की नियमानुसार कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
– सचिन अग्रवाल, निवासी पटेल नगर नई मंडी। (भाजपा नेता)
– अमित माहेश्वरी, निवासी पटेल नगर नई मंडी।
– शुभम बंसल, निवासी अग्रसेन विहार नई मंडी।
– प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर, निवासी नवाबगंज पूर्व पंचमुखी भगत सिंह रोड। (निवर्तमान सभासद )
हाल ही में प्रदेश सरकार ने 25 माफिया की सूची जारी की थी जिसमें संजीव जीवा, विनय त्यागी, सुशील मूंछ के नाम शामिल थे। एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर पुलिस ने इनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया हैं। सचिन अग्रवाल लंबे समय से समाजवादी पार्टी में थे। हाल ही में वह भाजपा में शामिल हुए थे।