इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 16 साल पहले 2008 में हुई. अब सभी बड़े देशों ने टी20 लीग खेली जा रही है. आईपीएल आज दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. आईपीएल 2023 की बात करें, तो 200 से अधिक देशी-विदेशी खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं. एक टीम खिलाड़ियों की सैलरी पर एक साल में 95 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. इस तरह से सभी 10 टीमें सैलरी के तौर खिलाड़ियों को हर साल 950 करोड़ रुपये देती हैं.
आईपीएल टीमें अब नए मॉडल पर काम रही हैं. वे सिर्फ एक टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं करना चाहती, बल्कि वे उन्हें सालभर अपने साथ जोड़े रखना चाहती हैं, क्योंकि उनकी टीमें दुनिया की अन्य लीग में भी उतर रही हैं. ऐसे में वे खिलाड़ी हर लीग में एक ही टीम से खेल सकेंगे. टाइम्स की खबर के अनुसार, आईपीएल टीमों की ओर से इंग्लैंड के 6 खिलाड़ियों को इस तरह के ऑफर दिए गए हैं. इसके लिए उन्हें हर साल अधिकतम 51 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं. यह इंग्लिश बोर्ड से मिलने वाली राशि से 5 गुना अधिक है.
इस मॉडल पर दुनियाभर में चर्चा भी हो रही है. यह फुटबॉल मॉडल की तरह है, जहां साल भर खिलाड़ी क्लब के लिए खेलते हैं और इंटरनेशनल मुका
कुछ खिलाड़ियों को लंबा कॉन्ट्रैक्ट तो मिलेगा ही साथ ही उनकी फीस में भी बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. बलों के लिए रिलीज कर दिए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत तक खिलाड़ियों को इस तरह की पेशकश की जा सकती है. आईपीएल टीमें भारत के अलावा यूएई, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अमेरिका में भी उतर रही हैं.
आईपीएल टीमें खिलाड़ियों को कम से कम 5 टूर्नामेंट के लिए साइन कर सकती हैं. उन्हें साल में लगभग 7 महीने खेलना पड़ सकता है. आईपीएल आने वाले वर्षों में 10 सप्ताह का होने जा रहा है. इसके अलावा सऊदी अरब भी बड़ा टी20 टूर्नामेंट शुरू करने की तैयारी में है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने पिछले हफ्ते कहा था कि हम ग्लोबल टूर्नामेंट के कारण चिंतित हैं. कुछ खिलाड़ियों को लंबा कॉन्ट्रैक्ट तो मिलेगा ही साथ ही उनकी फीस में भी बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.
अभी नियम के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में उतरने के लिए घरेलू बोर्ड से एनओसी
हासिल करनी हाेती है. आईपीएल 2023 की बात करें, तो इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी इसमें उतर रहे हैं. सैम करेन को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ और हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये मिले. (BCCI/IPL)