मुजफ्फरनगर। पुलिस के खौफ के चलते कुख्यात संजीव जीवा गैंग के एक ओर सदस्य ने बुधवार को गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने संजीव जीवा व उसकी पत्नी समेत नौ आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पुलिस अब संजीव जीवा की पत्नी समेत तीन आरोपियों की तलाश मंे लगातार दबिश दे रही है।

नई मंडी कोतवाली के संजय मार्ग निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता से रंगदारी हत्या के प्रयास समेत अन्य अपराधिक मामलों में पुलिस ने एक वर्ष पूर्व कुख्यात संजीव जीवा उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी समेत 9 आरोपियों के िखलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले की विवेचना सहारनपुर क्राइम ब्रांच द्वारा की गयी थी। सहारनपुर पुलिस ने विवेचना करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। उसके बाद नईमंडी कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। पुलिस ने मंगलवार को सचिन अग्रवाल प्रवीण मित्तल अमित माहेश्वरी व शुभम बंसल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को पुलिस के खौफ के चलते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित पूर्व सभासद प्रवीण पीटर के बेटे शैंकी मित्तल ने गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने लखनऊ जेल मंे बंद संजीव जीवा को गैंगस्टर एक्ट में तलबी वारंट की कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं नईमंडी कोतवाली पुलिस जीवा की पत्नी समेत तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।