मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव में पैसे और शराब का वितरण रोकने के लिए आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं। दो लाख से अधिक की नकदी की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन ने 11 टीम फ्लाइंग स्क्वाॅड और 11 टीम स्टेटिक सर्विलांस की गठित की है।

जिले की दस निकायों में इस समय चुनाव प्रचार पूरी तरह जोर पकड़ चुका है। चुनाव पारदर्शी और मतदाताओं को प्रभावित किए बिना हो। इसके लिए चुनाव आयोग ने नकद पैसे की आवाजाही और शराब का वितरण रोकने के जिला प्रशासन को सख्त आदेश दिए हैं।

जिला प्रशासन ने भी दो लाख से अधिक की नकदी रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वाॅड की 11 टीम गठित की है। इसके अलावा 11 टीम स्टेटिक सर्विलांस की गठित की गई है। सभी टीमों को अलग-अलग जगह की जिम्मेदारी दी गई है।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दो लाख से अधिक की रकम ले जाने पर हिसाब देना होगा। आयोग ने सख्ती के साथ रोक लगाई है। शराब आदि की तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी।