मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट कक्षा के नतीजों में जिले में 20 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। शहर के चार डिग्री कॉलेजों में सीटें केवल 3190 हैं। शहर में छात्राओं का एक डिग्री कॉलेज है, जिसमें सरकारी कोर्स केवल बीए है।

जिले में इंटर में इस बार 25 हजार 222 ने परीक्षा दी और रिजल्ट 80.76 प्रतिशत रहा। 20 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। शहर में चार डिग्री कॉलेज हैं, जिनमें डीएवी डिग्री कॉलेज, सनातन धर्म कॉलेज, चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज और जैन कन्या डिग्री कॉलेज शामिल है।

छात्राओं का जैन कन्या डिग्री कॉलेज ही है, इसमें सरकारी कोर्स केवल बीए है जिसमें 520 सीटें हैं। इसके अलावा कॉलेज में बीकॉम, बीएससी आदि वित्त पोषित है। चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज की पहचान कृषि के कारण है। यहां बीएससी एग्रीकल्चर में 240 सीटें हैं।

चौधरी छोटूराम कॉलेज
बीएससी एजी : 240
बीएससी बायो : 80
बीएससी मैथ : 80

जैन कन्या डिग्री कॉलेज
बीए : 520

डीएवी डिग्री कॉलेज
बीए : 320
बीएससी बायो : 240
बीएससी मैथ : 320

एसडी डिग्री कॉलेज
बीए : 613
बीकॉम : 400
बीएससी बायो : 60
बीएससी मैथ : 180
बीएससी होम: 60

सरकारी कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्राओं को निजी कॉलेजों में जेब ढीली कर पढ़ाई करनी होगी। महंगी फीस से बचने के लिए छात्र-छात्राओं के पास प्राइवेट पढ़ाई का विकल्प भी है। सीबीएसई के नतीजों के बाद प्रवेश लेने की चाह रखने वालों की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी। ऐसे में हालात विकट हो सकते हैं।