मुजफ्फरनगर।छपार भाकियू अंबावतारविवार गुट के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर दोपहर में दिल्ली-दून हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए टोल को फ्री करा दिया।

संगठन के जिलाध्यक्ष शाह आलम व ब्लॉक अध्यक्ष सालिम त्यागी ने कृषि कानूनों को वापस करने के साथ ही बकाया गन्ना भुगतान किए जाने, हाईवे की बंद लाइटें तत्काल प्रभाव से ठीक कराए जाने समेत अन्य मांगे पूरी करने की मांग को लेकर नारेबाजी की।

टोल फ्री कराए जाने की सूचना पर इंस्पेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टोल चालू कराने का प्रयास किया, लेकिन भाकियू अंबावता कार्यकर्ताओं ने इससे इंकार कर दिया। करीब दो घंटे बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता और मीरापुर विधायक अवतार सिंह भड़ाना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पांच सूत्री ज्ञापन वहां मौजूद इंस्पेक्टर को सौंपा गया। इसके बाद ही टोल प्लाजा को फिर से शुरू किया जा सका। बाद में सभी कार्यकर्ता रुड़की में होने वाली किसान पंचायत में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। भाकियू अंबावता के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बबलू, उवैश, अमित कुमार, जियाउल हक, सोनू मुखिया, कप्तान सिंह, शहजाद, सुफियान त्यागी, केपी त्यागी, जान मोहम्मद, सुल्तान और सलमान आदि मौजूद रहे।