मुजफ्फरनगर। जनपद में पहले चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए पुलिस ने सुरक्षा के लिए खाका खींचकर पूरी तैयारी कर ली हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर बीएसएफ तथा अन्य केंद्रों पर थानों की पुलिस के साथ पीएसी को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के लिए बीएसएफ की एक कंपनी जिले में पहुंच गई हैं।

नगर निकाय चुनाव के लिए चार मई को मतदान होगा। मतदान सकुशल व शांतिपूूूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कसी हुई है। मतदान के लिए मेरठ, बुलंदशहर सहित अन्य जिलों से निरीक्षक, दरोगा, दीवान व सिपाही सहित कुल 1200 पुलिसकर्मी मिले हैं। गैर जनपद से दो हजार होमगार्ड के जवानों की भी चुनाव में ड्यूटी लगी है। बाहर से आने वाला पुलिस बल दो मई को पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराएगा।

संवदेनशील केंद्रों पर बीएसएफ तैनात रहेगी। जिले में एक कंपनी बीएसएफ पहुंच गई हैं। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि अभी गैर जनपदों से 3200 पुलिसकर्मी आने हैं। मतदान पूरी तरह निष्पक्ष व सकुशल कराने के लिए पुलिस कदम उठा रही हैं।