मुजफ्फरनगर। हनुमान दल के नेताओं ने एसडी पब्लिक स्कूल के पास जय श्रीराम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि चार दिन पहले स्कूल में जय श्रीराम का नारा लगवाने वाले छात्रों से माफी मंगवाई है। यह गलत है। छात्रों के हाथों में बंधा कलावा भी नहीं काटा जाना चाहिए। स्कूल डायरेक्टर से मिलकर विरोध जताया।
एसडी पब्लिक स्कूल में जयश्रीराम का नारा लगाने वाले छात्रों से प्रार्थना सभा में माफी मंगवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को हनुमान दल के अभिनव शर्मा समेत अन्य छात्रों ने स्कूल के बाहर खूब नारेबाजी की है। आरोप लगाया कि स्कूल में चार दिन पहले बच्चों के जयश्रीराम का नारा लगा देने से नाराज शिक्षकों ने उन्हें डांटा था। अगले दिन प्रार्थना सभा में इन छात्रों से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई। स्कूली छात्रों के साथ कुछ पुरातन छात्र स्कूल डायरेक्टर चंचल सक्सेना से मिले और कलावा काटने और तिलक हटाने की घटना पर विरोध जताया।
प्रधानाचार्या अनिता दत्ता का कहना है कि उन्होंने खुद कलावा पहना है। इस तरह की कोई बात नहीं है। कुछ बाहरी बच्चे गलत आरोप लगा रहे हैं। चार दिन पहले प्रार्थना सभा में कुछ बच्चों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो उन्हें अनुशासन की दृष्टि से समझा दिया था।