मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपराध से त्रस्त यूपी को विकास की बुलंदियों तक ले जाने का काम किया है। आपराधिक गठजोड़ और गुंडाराज के कारण बदनाम मुजफ्फरनगर जिले में उद्यमियों और व्यापारियों को सुरक्षित व्यवस्था शासन प्रशासन ने दी। यहां पर काम करने का माहौल बनाया।

नगर के एक बैंक्वेट हॉल में साढ़े चार साल की उपलब्धियों पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश में सत्ता की बागडोर संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समान नीति अपनाते हुए सामाजिक कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने अपनी विधानसभा सदर क्षेत्र में अधूरे रिंग रोड बाईपास को पूरा कराने में सफल हुए और पीनना बाईपास से 1100 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाकर इसको पूर्ण कराने का प्रोजेक्ट पास किया गया। मुजफ्फरनगर से शुकतीर्थ तक की सड़क के निर्माण के लिए 63 करोड़, जौली रोड के निर्माण के लिए 37 करोड़, पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग में मुजफ्फरनगर के हिस्से के निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये पास कराए गए। इसके लिए दो तीन दिनों में शिलान्यास किया जायेगा।

बिलासपुर और चांदपुर में दो इंटर कॉलेज बन रहे हैं। इसके लिए रेणू चौधरी द्वारा 11 बीघा भूमि दान देने पर उन्होंने आभार भी जताया। इस मौके पर हरेंद्र पाल, रमेश खुराना, राजीव कुमार, रोहताश पाल, संजय गर्ग, प्रवीण शर्मा, बिजेंद्र पाल, राजेश पाराशर, शरद शर्मा, रेणू गर्ग, सुधरी खटीक, सचिन सिंघल, सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, साधना सिंघल, अचिंत मित्तल और कुशपुरी आदि मौजूद रहे।