नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन के जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसके साथ की फैंस का रोमांच भी अपने चरम पर है. इस टूर्नामेंट में हमेशा से ही रिकॉर्ड टूटने और बनने की भरमार रहती है. ऐसा ही मौजूदा सीजन में भी देखने को मिल रहा है. कई युवा खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मैनेजमेंट के साथ-साथ फैंस का भी दिल जीत रहे हैं. इस बीच एक ऐसा क्रिकेट मैच खेला गया, जिसे रनों का पीछा कर रही टीम ने मात्र 4 गेंदों में ही जीत लिया.
दरअसल, जिस मैच की यहां बात हो रही है, वह पुरुष क्रिकेट में नहीं महिला क्रिकेट टीमों के बीच हुआ है. यह मैच 1 मई को फिलीपींस और थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस मैच में फिलीपींस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की फिलीपींस के मात्र चार बल्लेबाज 2-2 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से कोई रन नहीं निकला. मजेदार बात यह रही कि टीम 8 रन बनाते हुए 11.1 ओवर खेल गई. इस तरह से फिलीपींस महिला टीम ने थाईलैंड को जीत के लिए 9 रनों का टारगेट दिया.
फिलीपींस से मिले 9 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरीं थाईलैंड टीम की ओपनर बल्लेबाजों ने 4 गेंदों में 10 रन बनाकर मैच को बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया. थाईलैंड की तरफ से नन्नापत कोंचारोएंकाई ने दो गेंद खेलते हुए तीन रन बनाए, जबकि नत्थाकन चंथम ने दो गेंद पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर मैच में टीम को जीत दिला दी.
थाईलैंड टीम की कप्तान ने टॉस जीता और फिलीपींस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. थाईलैंड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा. टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट थिपाचा पुथवोंग ने लिए. उन्होंने 3 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि ओनिचा कामचोम्फु ने कोई भी रन ना खर्चते हुए 3 प्लेयर्स को आउट किया. इनके अलावा एक विकेट बूचाथम को मिला और दो खिलाड़ी रनआउट हुए.