मुजफ्फरनगर। मतदान के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। मेरठ रेंज के एडीजी राजीव
सभरवाल और प्रेक्षण रणवीर प्रसाद ने निकायों में संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दिनभर पुलिस बल, बीएसएफ और पीएसी गश्त करती रही। संवेदनशील मतदान केंद्र बीएसएफ व पीएसी के जवानों की सुरक्षा घेरे में रहे। शरारती तत्वों की निगरानी की गई।
जिले में 170 संवेदनशील, अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस केंद्र बनाएं थे। इन पर अधिकारियों की पैनी नजर रही। दोपहर में एडीजी राजीव सभरवाल शहर में पहुंचे। उन्होंने शहर के जैन इंटर कालेज, खालापार के भगवान महावीर स्कूल का निरीक्षण किया। खतौली के पीकेट इंटर कालेज, शाहपुर व बुढ़ाना के मतदान केंद्रों को भी देखा। उनके साथ एसएसपी संजीव सुमन, एसपी सिटी सत्य नारायण, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। एडीजी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंच कर पुलिस को सतर्कता से डयूटी करने, शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी संजीव सुमन, एसपी सिटी सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने मतदान शुरू होने के बाद से ही जिले का भ्रमण करना शुरू कर दिया था। उधर, डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने भी मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।
शहर में पुलिस को फर्जी वोट डलवाने की सूचनाएं दी जाती रही। मगर, कहीं भी शिकायत की पुष्टी नहीं हो सकी। छोटूराम काॅलेज में तो बाहरी लोगों के वोट डालने की शिकायत की गई। जांच में वोटर सही पाए गए। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने मौजूद लोगों को फर्जी शिकायत न करने व अफवाह न फैलाने के लिए कहा। कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
मतदान के दौरान शिकायत करने के लिए बनाएं कंट्रोल रुम में कहीं से भी कोई गंभीर शिकायत नहीं आई। सुबह के समय जसवंतपुरी, साकेत, ब्रहमपुरी, नई मंडी क्षेत्र के लोगों ने पर्ची न मिलने की शिकायत की तो अधिकारियों ने मतदान केंद्रों के बाहर बीएलओ बैठा दिए। बसंत विहार निवासी लोकेंद्र व दीपा ने वोट कटने की शिकायत की।