मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश के लिए मेडल लाने वाले पहलवान धरने पर बैठे हैं जो बहुत अशोभनीय है। खाप पंचायतें पहलवानों का समर्थन करने के लिए सात मई को दिल्ली में धरने में शामिल होगी।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत हरियाणा से लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 344 पर सरसावा बाईपास के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट पर रुके। जहां उन्होंने अमर उजाला से बात करते हुए धरने पर बैठे पहलवानों के लिए सरकार से न्याय की मांग की। राकेश टिकैत ने कहा कि धरने पर बैठे पहलवान किसी लोभ लालच के लिए नहीं बल्कि न्याय के लिए धरना दे रहे हैं। इन पहलवानों ने देश के लिए मेडल जीतकर शान बढ़ाने का काम किया है।
राकेश टिकैत ने बताया कि वे हरियाणा की खाप पंचायतों से मुलाकात कर वापस लौट रहे हैं। ये खाप पंचायतें जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में सात मई को धरने में शामिल होंगे। राकेश टिकैत कहा की न्याय के लिए जंतर मंत्र पर बैठे पहलवानों की सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन धरने पर बैठे पहलवानों के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति धरने पर बैठकर निर्धारित की जाएगी।