मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने शहर के आसपास विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए हैं। करीब 300 बीघा जमीन पर यह कॉलोनियां काटी जा रही है। नोटिस का जवाब नहीं देेने और नियमों का पालन नहीं करने पर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अपनाए जाने की तैयारी है।

विकास प्राधिकारण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि अवैध तरीके से विकसित की गई कॉलोनियों को चिह्नित किया गया है। कॉलोनी विकसित कर अवैध तरीके से प्लॉट काटे गए और लोगों को बेच दिए गए हैं। कई जगह निर्माण भी कर लिया गया है।

शासन के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने शहर के आसपास के क्षेत्र में कॉलोनियों कोचिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू की है। सचिव का कहना है कि अभियान जारी रहेगा। अन्य कॉलोनियां भी जांच के दायरे में है। करीब 300 बीघा से अधिक की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इन सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में 15 दिन का समय दिया गया है।

पचेंडा रोड पर 30 बीघा जमीन, सहारनपुर रोड पर सात बीघा, बझेड़ी बाईपास पर दस बीघा, कूकड़ा में एक हजार गज, कूकड़ा बाहर हदूद में आठ बीघा, बिलासपुर, कूकड़ा में 18 बीघा, रामपुर तिराहे पर 50 बीघा, भोपा रोड पर बीस बीघा, पचेंडा मुस्तफाबाद में 15 बीघा, संधावली में 20 बीघा, रुड़की रोड पर 14 बीघा, रेलवे अंडरपास के पास चार हजार वर्ग मीटर, घासीपुरा में नौ बीघा, रेनबो विहार, मिमलाना रोड पर 50 बीघा, शाहबुद्दीनपुर में 55 बीघा में अवैध प्लाटिंग की जा रही है।

शहर में विकास की रफ्तार बढ़ने के साथ बाहरी क्षेत्र में अवैैध कॉलोनियां भी बढ़ रही है। दिल्ली-दून और पानीपत खटीमा हाईवे को जोड़ने वाले रामपुर तिराहा, पीनना और वहलना बाईपास के आसपास भी कॉलोनियां बढ़ने लगी है। इसके अलावा भोपा रोड पर सबसे ज्यादा कॉलोनियां काटी जा रही है। आवासीय क्षेत्र भोपा रोड पर तेजी से विकसित हो रहा है।