मुजफ्फरनगर। जीएसटी की चोरी कर इंडस्ट्रियों में स्क्रैप लाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शनिवार की रात जीएसटी विभाग की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया से स्क्रैप से लदे आठ ट्रक पकड़े। उक्त वाहनों के कागजात चैक के किए गए तो पता लगा कि जीएसटी के ई वे बिल भी गड़बड़ी कर जीएसटी चोरी की जा रही है।

ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी ज्योति स्वरूप शुक्ल के नेतृत्व में सचल दल की टीमों द्वारा मुजफ्फरनगर की सड़कों पर इंडस्ट्रियल एरिया के इर्द गिर्द शनिवार की रात सघन जांच की गई। इस दौरान 8 स्क्रैप से लदे ट्रकों को पकड़ा गया। ये सभी वाहन अनियमित प्रपत्रों से माल परिवहित कर रहे थे। इनमें ई वे बिल बनाने में गड़बड़ी करते हुए टैक्स चोरी की जा रही थी। लगभग 40 लाख का माल इन ट्रकों पर पाया गया। बिलों की जांच के बाद जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। बता दे की करीब गभग 15 दिनों पूर्व भी विभाग ने अभियान चलाकर 11 स्क्रैप के वाहनों को पकड़कर लगभग 35 लाख का जुर्माना जमा कराया था। ज्वाइंट कमिश्नर श्री शुक्ल ने बताया कि जीएसटी चोरी के विरुद्ध विभाग की कार्यवाही सख्ती से जारी रहेगी! अभियान में डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्र एवं असिस्टेंट कमिश्नर रवि पंवार आदि शामिल रहे।