मुजफ्फरनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए आरोग्य मेलों में 1373 अधिक मरीजों ने परामर्श लिया। सबसे ज्यादा मरीज बुखार और त्वचा के मरीज पहुंचे। इस बार भी सबसे अधिक त्वचा के 270 और बुखार समेत अन्य के 462 मरीजों ने परामर्श लिया। सभी मरीजों को दवा देकर स्वस्थ रहने के लिए सलाह दी गई।
जिले के 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाया गया। इसमें महिला, पुरुष और बच्चों समेत कुल 1373 मरीजों को उपचार दिया गया। 576 पुरुष, 478 महिलाएं और 349 बच्चे शामिल है। मरीज बुखार, सांस, मधुमेह, त्वचा, गैस्ट्रो, पेट दर्द, सिर सर्द, बदन दर्द, चर्म रोग, सर्दी खांसी, ब्लड प्रेशर समेत अन्य बीमारियों की शिकायत लेकर पहुंचे।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आरोग्य मेले में पहुंचे मरीजों को उपचार दिया गया है। स्वस्थ रहने के सुझाव दिए गए। आरोग्य मेले में संदिग्धों की कोरोना जांच भी कराई गई।