रामपुर. रामपुर के पटवाई थाना इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सोमवार की देर रात 12 बजे पटवाई थाना इलाके के मतवाली गांव के मोड़ पर ट्रैक्टर और डंपर की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में किसान समेत दो की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को शाहबाद कोतवाली इलाके के पस्तोर गांव के रहने वाला किसान आरिफ लकड़ी काटकर ट्रैक्टर के माध्यम से रामपुर लेकर जा रहे थे। ट्रैक्टर परौता गांव निवासी धीर सिंह चला रहा था।

उसी दौरान जनपद बरेली के थाना भोजीपुरा इलाके के गांव भीकनपुर निवासी इकबाल (26) इसी थाना क्षेत्र के रत्ना गांव निवासी साबिर हेल्पर के साथ डंपर लेकर शाहबाद की ओर जा रहा था।

पटवाई थाना क्षेत्र के मतवाली गांव के मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में डंपर चालक इकबाल और ट्रैक्टर पर सवार किसान आरिफ की मौत हो गई। घटना की सूचना किसी माध्यम से पुलिस को दी गई।

देर रात में पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया। जबकि हादसे में घायल धीर सिंह ट्रैक्टर चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बताया गया कि डंपर के मालिक ने घायल हेल्पर साबिर को बदायूं के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।