खतौली (मुजफ्फरनगर)। गांव टिटौड़ा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने मृतका के पति, बेटों और सास पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता को बुझाकर शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है।
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव टूंडा निवासी सुनील ने बताया कि उसकी चचेरी बहन ललिता की शादी 28 साल पहले खतौली थाना क्षेत्र के गांव टिटौड़ा निवासी संजय के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उत्पीड़न करते थे। शुक्रार को ललिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पड़ोसी की सूचना पर मायके वाले गांव में पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोग उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे।
इसकी सूचना पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जलती चिता की आग बुझाकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के भतीजे आदेश ने ललिता के पति संजय, बेटे आर्य, आर्यन, सास शकुंतला के खिलाफ षडयंत्र कर हत्या करने की तहरीर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
महिला की हत्या करने की सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंचकर चिता से शव को बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी हो पाएगी।