मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव प्रेक्षक रणवीर प्रसाद, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और सीडीओ संदीप भागिया ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतगणना संपन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया।
अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम में प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी, शौचालय, आवागमन, साफ-सफाई, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था,मतगणना केंद्र पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल राणा आदि उपस्थित रहे।