मुजफ्फरनगर। जनपद के 1 वार्ड में नगर निकाय चुनाव के लिए हुई मतगणना के दौरान ऐसा परिणाम आया जिसे देख लोग सकते में आ गए। सभासद पद के लिए 2 प्रत्याशियों को बराबर मत मिले जिसके बाद लाटरी के जरिए चुनाव परिणाम घोषित किया गया।

जनपद की भोकरहेड़ी नगर पंचायत के वार्ड 8 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवराज सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार को बराबर मत मिले। दोनों प्रत्याशियों को 337 मतदाताओं ने वोट दिए बाद में लॉटरी के जरिए वार्ड का चुनाव परिणाम घोषित किया गया जिसमें राजेश कुमार को जीत हासिल हुई।