मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है। पिछले चार बार से भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन चले आ रहे जितेंद्र त्यागी इस बार चुनाव हार गए हैं, उन्हें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी की भाभी ने चुनाव हरा दिया है।
पिछली चार योजना से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र त्यागी खुद या उनकी पत्नी बाला त्यागी बुढ़ाना में नगर पंचायत चेयरमैन का चुनाव जीतती रही है। इस बार इस परंपरा को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी ने तोड़ दिया है। प्रमोद त्यागी के भाई सुबोध त्यागी की पत्नी उमा त्यागी इस सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थी, जिन्होंने यह चुनाव जीत लिया है और बुढ़ाना की नई चेयरमैन चुनी गई है।