भोपा। थाना पुलिस ने आसपास के क्षेत्र से बाट चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात बाट, चोरी की कार बरामद की। आरोपियों के खिलाफ भोपा सहित कई थानों पर मुकदमे दर्ज है।
थाना प्रभारी के मुताबिक अप्रैल में भोपा थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव के निकट लगाए गए खाईखेड़ी शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र से चोरों ने कई बाट चोरी कर लिए थे। इस संबंध में चीनी मिल के चौकीदार संदीप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को पांच बाट चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम मुस्तकीम निवासी सिंघावली मंसूरपुर, हुसैन कुकड़ा, इस्तकार सीकरी, राजेंद्र रामपुरी मुजफ्फरनगर, इसरार रहमत नगर खालापार बताया।

थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपियों ने चरथावल, घिसू खेड़ा आदि कई स्थानों पर बाट चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया था। साथ ही मुजफ्फरनगर क्षेत्र से कार चोरी की थी, उसी में सवार होकर वह चोरी करने के लिए जाते थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी का चालान कर दिया।