भोपा। तीन दिन पूर्व इलाहाबास निवासी राजबीर की सोते वक्त फावड़े से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। शुकतीर्थ गंगा घाट से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

गांव इलाहाबास में बृहस्पतिवार को अधेड़ राजबीर अपने घर के बरामदे में सो रहा था। इसी दौरान गांव के ही युवक चंकित उर्फ अंकित ने उस पर फावड़े से तीन वार कर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी सुदेश ने आरोपी के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को आरोपी चंकित उर्फ अंकित को शुकतीर्थ गंगा घाट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।