मुज़फ्फरनगर। गांव कितास में गृह क्लेश के चलते युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी के साथ ही ससुराल पक्ष के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के गांव कितास निवासी साहब सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसके छोटे भाई रामकुमार उर्फ सोनू की शादी गत 20 जून 2006 को खतौली के मोहल्ला सैनीनगर निवासी वंदना के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी वंदना व उसके परिजन रामकुमार को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते थे। एक बार वंदना ने मायके में आत्मदाह का प्रयास भी किया था, जिसके इलाज के लिए रामकुमार को अपनी साढ़े सात बीघा जमीन भी बेचनी पड़ी थी। आरोप है कि इसके बावजूद वंदना व उसके परिजन लगातार रामकुमार को परेशान करते थे और करीब दो माह से वंदना अपने मायके में ही रह रही थी।
आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 8.30 बजे रामकुमार ने अपनी बहन उषा को कॉल कर जल्दी घर आने के लिए कहा और खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान रामकुमार का बेटा सूरज (12) भी मौके पर ही मौजूद था, जिसने पिता के लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने के बाद शोर मचाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
थाना पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। शव की तलाशी लिए जाने पर उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने पत्नी वंदना, ससुर अनिल, सास बालेश व साले विकास और लोकेश उर्फ प्रवीण द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजते हुए भाई की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
।