मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने लखनऊ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर जिले की 30 खराब सड़कों की समस्या रखी। मौर्य ने सभी सड़कें बनवाने का आश्वासन दिया।

यूपी चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा के चुनाव प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में संगठन की मीटिंग ली। इस दौरान पार्टी के सभी बड़े नेताओं को भी बुलाया गया था। डॉ. संजीव बालियान ने प्रदेश के डिप्टी सीएम और लोकनिर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास सात कालीदास मार्ग पर जाकर मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने मुजफ्फरनगर जिले में सड़कों के विस्तार तथा टूटी सड़कों की मरम्मत आदि विषयों पर चर्चा करते हुए जनपद में स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने के लिए अनुरोध किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए गड्ढा मुक्ति के निर्देशों पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि जल्द ही जिले में बरसात के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। उन्होंने 30 सड़कों का मामला मौर्य के समक्ष रखा है।