मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी महानगर अधिवक्ता सभा की एक सभा कचहरी स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड द्वारा किया गया। इस दौरान शलभ गुप्ता एड ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा तरुण सौदे एड. द्वारा अपनी कार्यकारणी में महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव एड की संस्तुति पर मोहम्मद आसिफ एड. को महासचिव, सतेंद्र त्यागी एड. वासुदेव दत्त एड. रवि अहलावत एड. को नगर उपाध्यक्ष तथा रोहित गुप्ता एड. कोषाध्यक्ष, रवीश सिंघल एड. सचिव, हैदर मेहंदी जैदी एड.नगर सचिव, अभिषेक कश्यप एड.को सदस्य मनोनीत किया गया। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड द्वारा सभी को मनोनयन पत्र सोपे गए तथा सभी को माला पहनकर बधाई दी गई। इस दौरान अमित गुप्ता एड, तरुण सौदे एड, अनवर अली सिद्दीकी, चंद्रवीर, तरुण गोयल, अंशुमान, अनुज, हरगोपाल कश्यप, सुजीत, वीरेंद्र पाल, उमेश मचल, हरिओम, सुनील हतानिया, प्रेम कुमार, राजबल राणा, जनार्दन विश्वकर्मा, महक सिंह, अमित शील, फराज अंसारी, नईमा चौधरी, संदीप, अरविंद, महेश मित्तल, शिवम् त्यागी, कय्यूम चौधरी, टीटू रमन पाल व मुकुल त्यागी आदि मौजूद रहे।