नई दिल्ली: आईपीएल भी गजब टूर्नामेंट है। यहां युवाओं को हीरो बनने का मौका मिलता है तो दिग्गज कई बार जीरो बन जाते हैं। नेशनल टीम से बाहर होने वाले प्लेयर्स के लिए कमबैक जरिया भी है। अब अजिंक्य रहाणे को देख लीजिए। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के खिताबी मुकाबले के लिए उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई। दूसरी ओर, ईशांत शर्मा ने अपनी गेंदों से कहर मचा रखा है। उन्हें भी कमबैक की उम्मीद होगी।

ईशांत शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले दोनों ही मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों ही मैच में टीम के कप्तान शिखर धवन को आउट किया तो 2-2 विकेट झटके। धर्मशाला में खेले गए मैच में तो ईशांत ने आखिरी ओवर डाला और टीम को जीत दिलाई। इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी आखिरी ओवर करते हुए टीम को 5 रन से जीत दिलाई थी।

लंबे कद के ईशांत शर्मा को लेकर टीम इंडिया में एक अलग ही परसेप्शन बन गया है। सिलेक्टर्स उन्हें टेस्ट के लायक भी नहीं समझते हैं और न ही टीम सिलेक्शन के दौरान उनके नाम की चर्चा होती है। ऐसे में आईपीएल में दमदार प्रदर्शन से उन्होंने कम से कम इस चर्चा को तो खत्म कर दिया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। 34 वर्ष की उम्र में वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। उनकी गेंदों में अभी भी वो दम है, जो उन्हें भारत के लिए खिलवा सकता है।

आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो जहां तमाम गेंदबाजों के लिए तीखा अनुभव रहा है तो दूसरी ओर ईशांत ने आलोचकों की उम्मीद के उलट बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट झटके हैं, लेकिन इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.24 रही है, जो 19 विकेट लेने वाले चेन्नई के स्टार बॉलर तुषार देशपांडे (9.79) और अर्शदीप सिंह (9.67) से कहीं बेहतर है।

ईशांत शर्मा 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले भारत के चुनिंदा तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्होंने 105 टेस्ट में 311 विकेट झटके हैं, जबकि 80 वनडे में 115 विकेट चटकाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में भी उनके नाम 8 विकेट हैं।