सिसौली। करीब एक साल पहले शाहपुर में हुए हादसे में कस्बे के अंकित की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू हाे गई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार जांच करेंगे। 25 मई तक कोई भी व्यक्ति एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर प्रकरण के विषय में अपने बयान दर्ज करा सकता है।

सिसौली निवासी अंकित कुमार पुत्र यशपाल सिंह को भौराकलां थाने के सिपाही पवन सोलंकी और पीआरडी के जवान संजय कुमार बाइक पर लेकर न्यायिक हिरासत में ले जाने के लिए बुढ़ाना से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। शाहपुर में नीलकंठ अस्पताल के निकट ट्रक के साथ हुए हादसे में अंकित की मौत हो गई थी। अगर कोई व्यक्ति हादसे की सूचना या कोई अन्य जानकारी देना चाहता है तो वह 25 मई तक एसडीएम बुढ़ाना के कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकता है।