मुजफ्फरनगर। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर गांव लुहसाना में हुई कई टयूबवेलों में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी का सामान व दो चाकू बरामद कर चोरों का चालान कर दिया है।
गांव लुहसाना निवासी जोगेंद्र सैनी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा था कि चोरों ने उसके अलावा अजय सैनी, मुकेश, राजेंद्र, सुरेश व दिनेश की टयूबवेलों से विधुत उपकरण, स्प्रे मशीन व अन्य सामान चोरी कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने रामपाल पुत्र कबूल व मिंटू पुत्र कृष्णपाल निवासी गांव मंदवाडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टयूबवेलों से चोरी हुआ सामान, दो चाकू, भारी मात्रा में टयूबवेलों की चाबियां व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया।